जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, विनोद सैन लक्की) मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूषण अग्रवाल भूषी और उनके साथियों द्वारा श्री मेहंदीपुर धाम दोसा राजस्थान में दर्शन करने के लिए पहुंचे पहले उन्होंने बाला जी को माथा टेका और श्री मेहंदीपुर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया उसमें नाथ नगरी बरेली से अंजलि त्रिवेदी और उनके पति पंकज त्रिवेदी ने भी उनके साथ श्री मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन करने पहुंचे श्री बाला जी के विशाल भव्य जागरण के उपलक्ष्य में जो कि मंदिर श्री बजरंग भवन मंदिर जालंधर कैंट की तरफ से 11 , मई 2024 को गुरु जी की अध्यक्षता गुरु गुरुदेव मोहनपुरी महाराज जी जो की प्रेतराज सरकार के नन्हे भगत है
उनको आज मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी की तरफ से बड़ी ही निम्रता और श्रद्धा भाव भरा निमंत्रण दिया गया जो की जागरण में जरूर आएं जिसमें मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी के सदस्य भूषण अग्रवाल भूषी ,अंजलि त्रिवेदी, पंकज त्रिवेदी ,मनीष अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल ,अश्विनी जैन ,मनोज चोपड़ा ,सागर कुमार ,नितिन कुमार ,संजू और कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे