Saturday, February 15
Shadow

वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा ने चुनाव दफ्तर खोला ,पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने किया उद्घाटन

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा के हक में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया द्वारा चुनाव दफ्तर खोला गया जिस मौके पर भारी संख्या में वार्ड निवासियों ने हिस्सा लिया पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने सभी वार्ड निवासियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक वोट शिवम शर्मा को डालें क्योंकि भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा बहुत ही ईमानदार, सूझवान, कर्मठ नेता है जो कि पूरे वार्ड के विकास कार्य पहन के आधार पर करवाएंगे।इस मौके पर अश्विनी गर्ग, जगमोहन वर्मा, संजय कालड़ा, ओमप्रकाश मक्कड़, रजिंदर शर्मा ,अंजू प्रभाकर ,कनिष्क अग्रवाल, राजेंद्र बंसल ,सतीश गोयल ,प्रतीक गुप्ता ,विक्की, अमित जैन, मोहित शर्मा, मधुसूदन शर्मा, कपिल, चेतन गर्ग, सोनू, सपना शर्मा, मीनाक्षी, शिवाली आदि उपस्थित थे।

Call Us