Monday, December 23
Shadow

वार्ड नंबर 14 से आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को वार्ड से भारी समर्थन

Share Please

जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोंटू सभरवाल को वार्ड की जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे उनके प्रतिद्वंदी खास कर नजदीकी बेचैन नजर आ रहे हैं। डोर टू डोर कैंपिंग के दौरान वार्ड की जनता का मोंटू सभरवाल को भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। एक जगह तो कैंपिंग दौरान एक मासूम छोटा बच्चा भी मोंटू सभरवाल को वोट देने की अपील करता नजर आया। जिससे साफ पता चलता है कि लोग मोंटू सभरवाल को अपना पार्षद बनाने का मूड बना चुके हैं, क्योंकि किसी छोटे बच्चों को कोई भी अचानक से तैयार नहीं कर सकता। वही मोंटू सभरवाल जहां भी गए क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी के चहीते बन चुके हैं। मोंटू सभरवाल के हक में लोगों द्वारा नुक्कड़ बैठकर भी कराई गई कारण स्पष्ट है कि मोंटू ने पार्षद ना होते हुए भी वार्ड के अलावा साथ लगते क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए हैं,बिना अपना क्षेत्र जाने। इसीलिए मोंटू को हर जगह स्नेह मिल रहा है। मोंटू सभरवाल हमेशा से ही इलाके की तरक्की, लोगों की भलाई के कार्य में सबसे अग्रणी रहें हैं। दूसरी तरफ अपने आप को वरिष्ठ नेता बताने वालों के चुने कार्यालयों में भी कार्यकर्ता नहीं दिखते जबकि मोंटू की कार्यालयों में हर वक्त प्रशंसको और समर्थको का हुजूम देखने को मिलता है। इससे स्थिति स्पष्ट है कि पार्षद के इन चुनाव में मोंटू का पार्षद बनना लगभग तय हो चुका है। बाकी आने वाली 21 दिसंबर को दूध का दूध और पानी का पानी स्पष्ट हो जाएगा।

Call Us