जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा के हक में बूँगा कॉलोनी में मीटिंग की गई ।जिसमें भारी संख्या में वार्ड निवासी एकत्रित हुए। शिवम शर्मा के हक में हुई बैठक के दौरान सीनियर नेता राजेंद्र शर्मा सीनियर नेता अंजू प्रभाकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति हाजिर हुए जिन्होंने लोगों से शिवम शर्मा के हक में वोट मांगे और लोगों को कहा कि शिवम शर्मा ही वार्ड के विकास के लिए सबसे ईमानदार ,सूझवान, पढ़ा लिखा उम्मीदवार है जिसको जिताकर नगर निगम में भेजने से वार्ड का बढ़िया विकास होगा। पूरे वार्ड के निवासी उम्मीदवार शिवम शर्मा की प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि शिवम शर्मा पिछले लंबे समय से सभी लोगों के साथ जुड़े हुए हैं।