Monday, December 23
Shadow

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर में श्याम बाबा जी का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Share Please

जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) :- श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का जन्म उत्सव श्री बड़ा मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें फिरोजपुर की पार्टी ने बाबा के भजनों का गुणगान किया और अपने भजनों से आई हुई संगत को रिझाया और श्याम बाबा जी के जयकारे लगाए। इस पावर अवसर पर प्रधान कपिल अग्रवाल, कैशियर पुनीत गोयल, वरुण ठाकुर ,भोलानाथ, गगन गुप्ता, अमित सिंगला, कुमार गौरव ,वरुण ठाकुर ,माधव अग्रवाल, मिघांशु गुप्ता, युवराज शर्मा ,जगमोहन वर्मा, राजकुमार राजू ,अश्विनी सिंगल, गोविंद गोयल, प्रवीण गर्ग ,आदित्य महाजन ,राघव मित्तल, राहुल भास्कर ,दिनेश गोयल , दक्ष जिंदल, देवांशु गुप्ता, मुकुल जिंदल और अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Call Us