Monday, December 23
Shadow

एसीपी बबनदीप सिंह ने की दीप नगर में पब्लिक मीटिंग जालंधर

Share Please

जालंधर कैंट:-  (राहुल अग्रवाल) :- एसीपी बबनदीप सिंह ने दीपनगर में पब्लिक मीटिंग की। इस मीटिंग में एसीपी बब्बन दीप सिंह ने कहा कि यह मीटिंग अलग-अलग वार्ड्स में इसलिए की जा रही है की पब्लिक अपनी समस्याएं सीधा पुलिस को बता सके और हम उनकी समस्याएं जल्द से जल्द सुलझा सके और कहा कि अगर आपके इलाके में कोई भी गलत काम हो रहा है तो हमसे सीधा संपर्क करें आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Call Us