जालंधर:(राहुल अग्रवाल) :- पूर्व परिषद मोंटू सभरवाल द्वारा वार्ड 14 में करवाए काम आज लोगों के सर चढ़कर बोल रहे है। मोंटू सभरवाल द्वारा वार्ड निवासियों की सेवा का ही फल है कि आज पूर्व पार्षद मोंटू सभरवाल जब अपने वार्ड में लोगों से जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मिलने पहुंच रहे हैं तो लोग उनका स्वागत तहदिल से करते नजर आ रहे हैं। या यूं कहें कि सभरवाल परिवार द्वारा वार्ड में करवाए विकास कार्य लोगों के सर चढ़कर बोल रहे हैं। इतना प्यार, स्नेह,अपनापन तो उसी को मिलता है जो लोगों के दिलों पर राज करता हो। इसका प्रमाण मोंटू सभरवाल द्वारा अपने वार्ड में डोर टू डोर चुनाव प्रचार में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।