Saturday, February 15
Shadow

वार्ड नम्बर-12 में भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा को मिला भारी समर्थन ,विरोधी परेशान

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल):-जालंधर नगर निगम चुनावो में मतदान को कुछ ही घंटे शेष बचें हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 12 में भाजपा उम्मीदवार लगातार इलाके में डोर टू डोर प्रचार व नुक्क्ड़ मीटिंगें आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शिवम शर्मा को भारी समर्थन मिला जिससे विरोधी परेशान हो गए हैं। इस दौरान मॉडल एस्टेट, गोल्डन कॉलोनी में डोर टू डोर प्रचार दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने शिवम शर्मा को जिताने का नारा लगाया ताकि केंद्र सरकार से बड़े जनहित प्रोजेक्ट लाए जा सके।

Call Us