जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- दीपनगर शिव एंक्लेव सोसाइटी ने पार्षद मोंटू सभरवाल का नगर निगम चुनाव जीतने पर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर पार्षद मोटू सब परिवार ने एक्लेव सोसाइटी के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो भी काम उनके क्षेत्र में होने वाला होगा उसे वह पहल के आधार पर करवाएंगे।