Sunday, March 23
Shadow

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से बस रवाना की गई

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री श्याम बाबा की कृपा से दूसरी बस यात्रा जो कि 21 फरवरी 2025 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से वृंदावन धाम,मथुरा धाम,बरसाना धाम ,गोकुल धाम तथा गोवर्धन धाम के दर्शनों के लिए गई जिसकी रवानगी श्री मनोज अग्रवाल(भाजपा नेता) तथा श्री मनीष गुप्ता जी(समाज सेवक) ने की। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया गया तथा मंदिर के पुजारी श्री सुरेश वत्स जी ने सभी भक्तों की यात्रा को मंगलमय करने की अरदास करते हुए पूजा भी की। यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी। यात्रा की वापसी 25 फरवरी को होगी।यह जानकारी समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, खजांची कुणाल गर्ग तथा श्री गुनदीप सिंह लांबा, करण अरोड़ा, सागर राव,हिमांशु वत्स तथा राकेश कोचर जी ने दी है।

Call Us