जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी की ओर से पहला विशाल भंडारा लगाया गया
दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी की तरफ से सबका धन्यवाद किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष लकी हंस, प्रधान राजेश नाहर, कैशियर भरत अटवाल, मेंबर संजय चौहान, पॉल चाचा, करण, विकी, गब्बर, अजय, रवि नाहर, नींदर, अश्वनी हंस, टीपू हंस,पुखराज जी आदि मौजूद रहे

