जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और एसएचओ निर्लेप सिंह के दिशा निर्देशों पर एक व्यक्ति को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया।
एसएचओ निर्लेप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र कुलवंत राय निवासी नंगल शामा के रूप में हुई। जिसको 4 चाइना डोर के गट्टू सहित उसकी दुकान साई बैग हाउस रामा मंडी मार्किट से गिरफ्तार किया। जिसपर मुक़दमा नंबर 12 13.1.23 यू/एस 188 आईपीसी थाना जालंधर कैंट में दर्ज किया।