Thursday, February 6
Shadow

जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन से श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) – श्री राम नवंमी के पावन अवसर पर जालंधर कैंट में हर साल की तरह मंदिर श्री बजरंग भवन से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में नगर वासियों के साथ साथ धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक शख्सियतों ने अपनी हाजरी भरते हुए नतमस्तक होकर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्वप्रथम मंदिर परिसर में सुबह 10:00 बजे श्री राम जन्म कथा का आयोजन किया। श्री कीर्ति भूषण मेहता जी ने अपने मुखारविंद से प्रभु श्री राम जी के जन्म का विस्तार पूवर्क वर्णन किया। उपरांत दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम जी का अभिषेक किया गया। सायं 5 बजे मंदिर परिसर से जय श्री राम के जयघोषों से शोभायात्रा का प्रारंभ किया गया, जो नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई। शोभायात्रा में सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला, शिरोमणि अकाली दल जालंधर कैंट हलका इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, पूर्व ओएसडी पंजाब गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, सांसद सुशील कुमार रिंकू की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रिंकू व पूर्व पार्षद श्री संजीव त्रेहन ने विशेष तौर पर शिरकत की। शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न बाल रूप में रथ पर विराजमान थे, जिनका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा और पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया। सारे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया व जय श्री राम, जय श्री राम के जयघोषों से सारा नगर गूंज उठा। शोभायात्रा के रूट पर नगर वासियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट लंगर लगाए गए। इस पावन अवसर पर शिरोमणि अकाली दल जालंधर कैंट हलका इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, पूर्व ओएसडी पंजाब गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी व मंदिर श्री बजरंग भवन कमेटी के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल भूषि ने सभी नगर वासियों के साथ साथ देशवासियों को भी श्री राम नवंमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंदिर कमेटी की और से आए सभी अतिथियों का श्री राम नाम के सिरोपे डाल कर स्वागत किया गया। इस मौके मंदिर के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल (भूषि) एवं समस्त प्रबंधक कमेटी सदस्य के साथ राम अवतार अग्रवाल, राजिंदर बांसल, मनजीत पांडे, ओम प्रकाश मक्कड़, संजय कालरा, जगमोहन वर्मा, अश्वनी गर्ग, मनीषा जैन, बोबी जिंदल, सुमित धीर, रोबिन कनोजिया, पवन अग्रवाल, हरविंदर सिंह पप्पू, ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।

Call Us