जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री राम लीला कमिटी जालंधर कैंट दवारा बाड़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री अथवा मेडिकल की ज़रूरतों का सामान ले जाया जा रहा है इस मौक़े पर रजिंदर बंसल, रमन मित्तल,चेतन गर्ग,राहुल गर्ग,मुक़ाल गर्ग,मोहित शर्मा,कुमार जैन,सुशांत शर्मा, हरसिमरन सिंह, राहुल अग्रवाल, उदित शर्मा,रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे