Saturday, February 15
Shadow

जालंधर: कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर देहात के नकोदर मे बड़ी वारदात हुई है। दिन दिहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कारोबारी टिम्मी चावला वासी नकोदर से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी जा रही थी।

फिरौती न मिलने पर टिम्मी चावला की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला के गनमैन की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला वासी आदर्श कालोनी, नकोदर को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों द्वारा 50 लाख रूपए की फिरौती के लिए धमकाया जा रहा था।

इस संबंधी पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जाच की जा रही थी। आज शाम कप़डा कारोबारी टिम्मी चावला को उसकी दुकान के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर 3 थे और उन्होने दुकान के बाहर निकलते ही टिम्मी चावला पर फायरिंग कर दी। टिम्मी चावला की मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि नकोदर के कुछ और लोगों को भी फिरौती की कॉल आई हैं। नकोदर में दहशत के साथ साथ रोष भी पाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us