जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- 100 से ज्यादा पेड़ों को काटने और बेचने के आप से घिरे इंस्टिट्यूट विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है । अब बोर्ड 13 से आप पार्षद के पति ने एसीपी बब्बनदीप सिंह जालंधर और पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया की हाईवे पर करीब 100 पेड़ों को इंस्टिट्यूट विलेज ग्रुप की तरफ से खुर्दबुर्द कर दिया गया और अब वहां पेड़ दिखते ही नहीं।
इसलिए संबंधित त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अब सवाल यह उठता है की त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ सीएम मान, पुलिस कमिश्नर जालंधर पीडब्ल्यूडी विभाग एसीपी जालंधर कैंट को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ बीएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाना बनता है। हाईवे के आसपास के क्षेत्र वाले भी पेड़ों को काटने और बेचने के खिलाफ है इसलिए जनता खुले तौर पर त्रिवेणी मल्होत्रा के खिलाफ मोर चा खोले हुए हैं।