Thursday, March 13
Shadow

जालंधर- कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी आप में शामिल नहीं होंगे

Share Please

पिछले लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि मोहिंदर सिंह केपी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लेंगे परंतु आज इन अटकलों पर विराम लग गया, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से साफ मना कर दिया I जब से जालंधर लोकसभा उपचुनाव की घोषणा हुई है तब से हर एक पार्टी द्वारा मजबूत कैंडिडेट की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा है कि 27 मार्च को उपचुनाव हेतु तारीखों कि घोषणा हो सकती है।

इसी कड़ी में 25 मार्च को जालंधर लोकसभा उपचुनावों में अहम भूमिका अदा करने वाले डेरा बल्लां में नतमस्तक होने आम आदमी पार्टी के दोनो मौजूदा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व भगवंत मान जालंधर पहुँच रहे हैं। इस कड़ी में सारा शहर श्री गुरु रविदास महाराज अध्यन्न केंद्र को जारी होने वाले 25 करोड़ की ग्रांट संबंधी बोर्डों से भरा पड़ा है।

वहीं शुक्रवार सुबह मॉडल टाउन स्तिथ पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहिंदर सिंह केपी के घर बहुत बड़ा आप प्रतिनिधि अपने लावलशकर के साथ पहुंचे के पी ने कहा कि वह अम आदमी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही पार्टी जॉइन करेंगे। सूत्रों की माने तो केपी को इतनी बड़ी ऑफर देने साथ और भी लालच दिए गए परंतु उन्होंने कहा कि वे किसी हालत में भी आप पार्टी मैं शामिल नहीं होंगे और उन्होंने यह फैसला वह सोच समझ कर लिया है

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us