Tuesday, February 11
Shadow

जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ महिला ने किया बड़ा खुलासा

Share Please

जालंधर :(राहुल अग्रवाल) जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ एक महिला ने डीसी दफ्तर में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उक्त महिला ने सरकार से मांग की है कि अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ कार्रवाई करे

आपको बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो के बाद लगातार लोग कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज के खिलाफ कार्ऱवाई की मांग कर रहे हैं। अब जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ महिला विनीत कौर ने मोर्चा खोल दिया है। पहले विनीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में धरना लगाया।

अब विनीत कौर कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज करने को लेकर डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है। विनीत कौर ने आरोप लगाया है कि जालंधर की खांबड़ा चर्च का पास्टर अंकुर नरूला जिसने उसे झूठे केस में जेल भिजवाया था वह भी कुल्हड़ पिज्जा कपल को सपोर्ट कर रहा है। उसको इस मामले में नामजद कर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए

विनीत कौर ने आरोप लगाया कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अश्लील विडियो बनाकर अश्लीलता फैलाने का काम किया है। विनीत कौर का आरोप है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो आने के बाद उसकी मां का बयान आया है कि 70 प्रतिशत महिलाएं ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा कि कपल के परिवार वालों ने भी शर्म उतार कर फेंक दी है।

उन्होंने कहा बहू-बेटियों को बदनाम किया जा रहा है। कुल्हड़ पिज्जा कपल की मां बताए कि कौन से 70 प्रतिशत कपल ऐसी नीच हरकत करते हैं। विनीत कौर ने कहा कि वह लड़कियों की इज्जत को बचाने के लिए निकली है। एक तो यह कपल गलत काम कर रहा है और ऊपर से पास्टर नरूला, उनकी पत्नी और गायक एमी विर्क जैसे लोग ऐसे लोगों की हिमायत कर रहे हैं।

कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घरों में भी ऐसा ही होता होगा तभी यह लोग सपोर्ट कर रहे हैं। महिला ने कहा कि उसकी शादी को भी 15 साल हो गए हैं, लेकिन उसने तो कभी ऐसा काम नहीं किया। कौन ऐसा काम करता है। ऐसे लड़कियों को खत्म न करें।

विनीत कौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पास्टर अंकुर नरूला जो कपल को सपोर्ट कर रहा है उसी ने जेल में पहुंचाया था। विनीत से जब ये पूछा गया कि आपने कुल्हड़ पिज्जा कपल से बात की है तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं उनके साथ क्यों बात करूंगी।

Call Us