Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर में शर्मनाक घटना-6 महीने की बच्ची का नाना-नानी ने किया कत्ल

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) : रात को रो रही 6 महीने की मासूम बच्ची को चुप करवाने की बजाएँ कलयुगी नाना नानी ने बच्ची का कत्ल करके उसकी लाश को लिफ़ाफ़े में डालकर नहर की पुली में फैंक दिया। घटना जालंधर के भोजपुर इलाके की है। जहां 6 महीने बच्ची को नाना नानी के पास छोड़कर तीसरी शादी के बाद चौथे आशिक के साथ भागी मां से नाना नानी पहले ही परेशान थे जो बच्ची रात को मां की याद में रोती रही 6 महीने की बच्ची नाना नानी ने परेशान होकर उसका कत्ल कर दिया। जालंधर के भोगपुर की है यह दर्दनाक घटना है भोगपुर के गांव डला में नाना नानी ने 6 महीने की धोती की हत्या कर लिफाफे में डाल टांडा की पुली में फेंका जहां भोगपुर पुलिस ने बच्ची के पिता के बयानों पर नाना नानी पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Call Us