Wednesday, December 25
Shadow

प्रदीप कुमार ने संभाला कमिश्नर जालंधर डिवीज़न का पद

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- पंजाब सरकार द्वारा जालंधर डिवीज़न में पड़ते जिलों के लोगों को और भी उचित ढंग से नागरिक सेवाओं मुहैया करवाने के उदेश्य अधीन 2007 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री प्रदीप कुमार को कमिश्नर, जालंधर डिवीज़न, जालंधर नियुक्त किया गया है जिन्होंने आज अपना पद संभाल लिया है।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर डा. अमित महाजन ने कमिश्नर जालंधर डिवीज़न का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने कमिश्नर, जालंधर डिवीज़न को सलामी भी दी।

बता दे कि श्री प्रदीप कुमार इससे पहले सचिव ट्रांसपोर्ट और फ्रीडम फाइटर, डिप्टी कमिश्नर तरनतारन और कमिश्नर नगर निगम, लुधियाना बखूबी सेवाएं निभा चुके है।

इस मौके अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करते कमिश्नर जालंधर डिवीज़न ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को नागरिक सेवाएं समय पर मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने अधिकारियों एंव कर्मचारियों को और अधिक लगन,मेहनत के साथ लोगों को सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि लोगों के काम को पहल के आधार पर किया जाए।

Call Us