Tuesday, February 11
Shadow

स्वतंत्रता दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने चलाया विशेष सुरक्षा अभियान

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने शहर भर में चेकिंग और गश्त के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। 15 अगस्त की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर एक विशेष तलाशी अभियान चलाया।

श्री स्वपन शर्मा आई.पी.एस पुलिस आयुक्त जालंधर के निर्देशों के बाद श्री संदीप कुमार शर्मा पी.पी.एस, संयुक्त सी.पी जालंधर द्वारा ऑपरेशन चलाया गया। किसी भी घटना को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाकों की जांच की गई।

तलाशी अभियान पुलिस स्टेशन डिवीजन 3 जालंधर और एंटी-सैबोटेज टीम की सेनाओं को एकजुट करके एक संयुक्त प्रयास था। कमिश्नरेट पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके दें

Call Us