जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ उनही के आफिस में काम करने वाली लड़की ने रेप की शिकायत दी है, पीडिता ने बताया कि जालंधर के मशहूर ट्रैवेल एजेंट का परिवार विदेश में रहता है जो खुद जालंधर में रहता था को पिछले कई दिनों से ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करता रहा।लड़की ने इस सम्बंध में जालंधर में पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने लड़की की शिकायत पर उक्त एजेंट के थाने में बिठाया हुआ है। उक्त ट्रैवल एजेंट पिछले लंबे समय से जालंधर में ट्रैवल का काम कर रहा है जिसके ख़िलाफ़ पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उक्त ट्रैवेल एजेंट हमेशा अपनी वीडियो विदेशों में जाकर डालता था जो अब रेप मामले में बुरा फँसा है। हालाँकि लड़की पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है।