Tuesday, December 24
Shadow

जालंधर में देर रात बस्ती शेख के युवक का दोस्तों ने किया कत्ल, शव सड़क पर फेंका

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में युवक का कत्ल कर शव को देयोल नगर में फैंक गए है, बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले मृतक के दोस्त ही थे, मृतक युवक की पहचान बलजीत सिंह निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है, परिवार ने बताया कि बलजीत को वीरवार फ़ोन किया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ भार्गव कैंप इलाक़े में बैठा है जिसके बाद उसका फ़ोन बंद हो गया देर रात घर ना आया तो परिवार वाले भार्गव कैंप उसके दोस्तों के घर गए जहां से वो फ़रार थे पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि बलजीत का शव देयोल नगर मोटरसाइकिल पर पड़ा था जिस पर कई घाव थे। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक के दोसत जिन पर हत्या करने का शक है वो नशे के आदि थे।

Call Us