जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- कई सालो के इंतजार के बाद जालंधर कैंट में होने जा रहा एसएफजी क्लासिक ओपन पंजाब बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटेशन। जिसकी मीटिंग पंजाबी अमातेउर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन आईबीबीएफ के जजस नवनीत सिंह एसोसिएशन सेक्रेटरी आईबीबीएफ, मोनू सभरवाल जनरल सेक्रेटरी पाब्बा, रघु राज वाइस प्रेसिडेंट पाब्बा,जिम्मी भंबरा जाब्बा द्वारा जिम कोच शशि कुमार ,सुनील कुमार से मिलकर स्मार्ट फिटनेस गुरु यूनिसेक जिम दीप नगर में की गई। मीटिंग में कोच द्वारा बॉडी बिल्डिंग के बारे में कई चर्चा की गई और उन्होंने कहा की जालंधर कैंट के लोग बड़ी बेसबरी से बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का इंतजार कर रहे है। हम चाहते है की SFG जिम की एनिवर्सरी पर कैंट के लोग का इंतजार खत्म किया जाए और एक बड़े लेवल पर SFG क्लासिक बॉडी बिल्डिंग कंपीटीशन करवाया जाए। जिसमें सभी जजस ने अपनी सहमति देते हुए ,10 नवंबर 2024 की तारीख फाइनल की,और उनके हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि हमे एसएफजी जिम पर गर्व है, जो आज के समय में इतनी अच्छी सोच रखता है ।