Saturday, February 15
Shadow

जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी की तरफ से रक्तदान कैंप लगया गया l जिस में मुख्य अतिथि एसीपी कैंट बबनदीप जी उपस्थित रहे

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :– श्री रामलीला कमेटी की तरफ से रक्तदान कैंप दाना मंडी 11 जालंधर कैंट समय 11Am to 5pm कराया गया जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, पृधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह एवं कुमार जैन व अन्य सदस्य मोहित शर्मा, पृथम अगृवाल, राहुल अगृवाल, जगमोहन वमृा, अशवनी गगृ, संजय कालरा, राहुल गगृ, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं अन्य सदस्य ने हिससा लिया । इस मौके पर जालंधर कैंट ए सी पी बबनदीप सिंह जी मुखय तौर पर उपस्थित हुए ।

बलड बैंक सहयोगी संसथाएं ऑर्थोनोवा ब्लड सेंटर जालंधर एवं महादेव ब्लड सेवा वेलफेयर सोसायटी जालंधर(रजि. ) ने मैडिकल सेवाए उपलबध करवाई ।

 

 

 

Call Us