जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी के सदस्य कैंट रेलवे स्टेशन पर कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी को लेने पहुंचें l पुष्प की माला पहनाकर उनका स्वागत किया l कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया l
प्रभु श्री राम जी की जीवन गाथा सुन कर अपना जीवन सफल बनायें l
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल, राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल, महेश गुप्ता, कीर्ति मेहता, अश्विनी गर्ग. जगमोहन वर्मा, संजय कालरा, हनी शर्मा, संतोष ऐरेन रिशु बंसल, अनूप बंसल और अन्य सदस्य l