जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में दो साल की बच्ची की हत्या करके शव नहर में फैक दिया गया, घटना जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर की है जहां राहगीर ने नहर में एक बच्ची का शव तैरता देखा गया। नहर में बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका गया। मामला हत्या का लग रहा है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव नहर में फैक दिया हो। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।