जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन में मेला ” ज्योंतों वाली दा ” के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर मंदिर श्री बजरंग भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग शक्ति पीठों से लाई गई ज्योंतों को कंधों पर उठाये भक्त शामिल हुए।
शोभायात्रा मार्ग पर लंगर भी लगाये गये थे और आरती भी उतारी गई। इस अवसर पर प्रधान कूलभूण भूषी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सागर, तिलक राज शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।