Saturday, February 15
Shadow

नवरात्रि में माता की ज्योति लेकर जा रहे हिंदुओं पर फैंके मांस के टुकड़े

Share Please

दिल्ली (राहुल अग्रवाल) :-  पहले नवरात्रि माता की ज्योत लेकर जा रहे हिंदू संगठनों पर मांस के टुकड़े फैंके गए, घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दोनों तरफ़ सड़कें जाम करके प्रदर्शन किया। घटना दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर की है। हिंदू संगठनों ने बताया कि पहले नवरात्रि पर माता की ज्योति लेकर हिंदू संगठन मंदिर की तरफ़ जा रहे थे कि तभी उनके ऊपर कुछ युवकों ने मांस के टुकड़े फैंके जिनमें जानवरों के कान, टाँगे आदि थे जिसको देखकर सब हैरान हो गए। मौक़े पर हंगामे की सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर जाँच में लग गई है।

Call Us