Thursday, June 19
Shadow

जालंधर में कत्ल करके लाश बोरी में डाल फैंकी,बदबू आने पर लोगों ने बुलाई पुलिस

Share Please

जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर में एक बार फिर से कत्ल हो गया है जो अब लाश बोरी में बँधी मिली है, बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस आते ही हदबंदी को लेकर उलझ गई, ख़ाली पड़े प्लाट में पड़ी बोरी के बाहर ख़ून बह रहा था ओर बोरी ऊपर से बंद की गई थी। घटना जालंधर के काला सिंघा रोड पर काशी नगर की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि किसी ने लाश बोरी में लाकर ख़ाली पड़े प्लाट में फैंक दी पुलिस ने आकर जाँच की तो लाश काफ़ी पुरानी लग रही थी जिसकी हत्या करके उसे फैंकने का शक है। घटना पर पहुँची पुलिस थानों की हदबंदी को लेकर उलझी पड़ी थी।

Call Us