Tuesday, February 11
Shadow

बेखौफ चोर ने दिनदहाड़े घर से उड़ा ली एलसीडी

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर मामला थाना 4 के अंतर्गत पड़ते खोदीया मोहल्ले में रविवार शाम को एक युवक द्वारा घर में दाखिल होते हुए घर में लगी 32 इंच की एलसीडी उड़ा के चलता बना घर के मालिक गुलशन कुमार अरोड़ा ने बताया की वह कुछ समान लेने बाजार गए हुए थे जबकि छोटा बेटा सौरव अरोड़ा ऊपर अपने कमरे में था लेकिन इसके बावजूद घर में दाखिल हुए युवक ने बेखौफ घटना को अंजाम देते हुए ड्रॉइंगरूम मैं लगी 32 इंच की एलसीडी लेकर आसानी से वहा से निकल गया जिसके बाद नीचे आए उनके छोटे बेटे ने एलसीडी चोरी के सूचना उनको दी जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी देखने पर पता चला की एक युवक हाथ में एलसीडी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है वही पीड़ित द्वारा पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई.

Call Us