Saturday, August 30
Shadow

जालंधर पेड़-पौधों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा की ओर एक कदम

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :रयान इंटरनेशनल स्कूल, नकोदर रोड जालंधर ने चेयरमैन सर डॉ. ए.एफ. पिंटो और एमडी मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो के दूरदर्शी नेतृत्व में सफलतापूर्वक पौधारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता के प्रति स्कूल के समर्पण का प्रमाण था, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी हरित पहल को जन-जन तक पहुँचाया।
छात्रों के अथक प्रयासों ने न केवल समुदाय के सौंदर्य को निखारा, बल्कि इसके पर्यावरणीय कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने शिक्षकों की देखरेख में, छात्रों ने कोट सदीक, नवजीवन वेल्फेयर सोसायटी में सावधानीपूर्वक पौधे लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ। इस सावधानीपूर्वक दृष्टिकोण ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पौधे को पनपने का सर्वोत्तम अवसर मिले, जो छात्रों के उत्साह और समर्पण को दर्शाता है
इस कार्यक्रम में छात्रों ने जामुन और शीशम के पचास (50) पौधे लगाए जिसमे समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा पुरी जी ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु को संतुलित रखने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।“एक पेड़ सौ जीवन के बराबर है।”

इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे अभियानों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
अंत में छात्रों ने सोसायटी के सदस्यों से वायदा लिया कि वे पौधों की देखरेख करेंगे।

Call Us