जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दो दशकों से फरार एक पैरोल जंपर को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भूपिंदर लाल पुत्र राम लाल निवासी गांव लखनपाल थाना सदर जालंधर के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा कपूरथला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला 36/01 दर्ज किया गया था। उसे कैद की सज़ा हुई है। अपनी सजा काटने के दौरान, उन्हें पैरोल की छुट्टी दी गई थी और चार सप्ताह की अवधि के बाद 4 अगस्त 2005 को उन्हें जेल लौटना था। लेकिन उन्होंने कहा कि भूपिंदर लाल वापस लौटने में विफल रहे, जिसके चलते पंजाब गुड कंडक्ट परिजनर टैंपरेरी रिलीफ एक्ट के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई। भूपिंदर लाल कई महीनो से भगोड़ा था। थाना सदर जालंधर की एक पुलिस पार्टी ने भूपिंदर लाल का परिश्रमपूर्वक पीछा कर गांव लंगोट चक दवार खां थाना सदर कठुआ, जम्मू से उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना सदर जालंधर में 8(2) पंजाब गुड कंडक्ट परिजनर टैंपरेरी रिलीफ एक्ट के तहत एफआईआर नंबर136 दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जालंधर और कपूरथला के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में अलग-अलग धाराओं के तहत पांच एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं।