जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर के अर्बन स्टेट में चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी कार से कहीं जा रहा था। इस दौरान कार की बोनट में से अचानक काला धुआं निकलने लगा। जैसे ही उसने कार रोकी तो आग लग गई। आग लगने के बाद उसने तुरंत लोगों की मदद से उसे बुझाने की कोशिश की।आग लगने का कारण फिलहाल गर्मी को ही माना जा रहा है। आसपास के लोगों ने फुर्ती तो दिखाई लेकिन तब तक कार का काफी नुसकान हो चुका था।
आपको बता दे इस समय पंजाब में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण आग लगने की ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है। बात करें तो इस समय पंजाब में कई शहरों का पारा 46 डिग्री को भी पार कर चुका है।