Tuesday, February 11
Shadow

कुल्हड़ पिज्जा मशहूर कपल एक बार फिर से विवादों में

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर कुल्हड़ पिज्जा मशहूर कपल एक बार फिर से विवादों में आ गए है। दरअसल मशहूर कपल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें मशहूर कपल द्वारा गाली गालौच सोशल मीडिया पर वायरल की एक पोस्ट में लोगों को गालियां निकाली गई। इस मामले को लेकर आज दल शहीद बाबा बंदासिंह बहादुर सिख जत्थेबंदियां मशहूर कपल Kullad Pizza की दुकान पर पहुंच गई। वायरल वीडियो को लेकर मशहूर कपल की दुकान के बाहर विरोध करके प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं सिख जत्थेबंदियों के पहुंचने पर मशहूर कपल मौके पर नहीं मिला। जिसके बाद मशहूर कपल के स्टाफ ने दोनों को फोन लगाने की कोशिश की तो मशहूर कपल का फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद अब सिख जत्थेबंदियां मशहूर कपल से मिलकर माफी मंगवाने की बात पर अढ़ गई है और मशहूर कपल की दुकान में बैठ गई है

Call Us