Thursday, February 6
Shadow

Kulhad Pizza Viral Video: कुल्हड़ पिज्जा Couple की वायरल आपत्तिजनक VIDEO के बाद सहज अरोड़ा ने पत्नी को लेकर किया पोस्ट, पढ़े

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर के फेमस Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो के बाद सहज अरोड़ा ने पत्नी को लेकर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उसने पोस्ट कर लोगों से मदद की मांग की है।पति सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी को लेकर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उसने मीडिया और लोगों से अ⋅पील की है उसने पोस्ट शेयर कर कहा कि ‘पत्नी बहुत डिप्रेशन में है.. रब्ब दा वास्तां.. हम दोबारा सामाज में वापिस आ पाए, आपके सहारे के साथ ही हो सकत हैमीडिया और पब्लिक से अपील करते लिखा कि मेरी हिम्मत नहीं पड़ती ना ही इन हालातों में कि बार-बार वीडियो बनाकर पोस्ट करूं या इंटरव्यू दूं। किसी के भी दिए फेक बयान के कारण हमारी छवी को खराब ना करें। पुलिस अपना काम कर रही है.. हमें राजिनामा के लिए फोर्स किया जा रहा है.. कुछ राजनीतिक प्रेशर के कारण हमनें मना कर दिया तो हमारे खिलाफ बयान बाजी की गई है। मेरे पास सारे प्रूफ है, हमारे पास आपके साथ के अलावा कोई राजनीतिक स्पोर्ट नहीं है..हमें इंसाफ दिलाने के लिए और इंटरनेट पर वीडियो को रोकने के लिए आपके साथ की जरूरत हैं।

Call Us