मोगा(परवीन गोयल):- श्री पंचमुखी धाम मंदिर मोगा पंजाब के सरपरस्त शिव टंडन मनोज टंडन की अगुवाई में लंगर भोग लगाने की रस्म समाजसेवी रिशु अग्रवाल जी की ओर से निभाई गयी। उनके साथ वार्ड 18 के पार्षद भरत गुप्ता जी, कुणाल अरोड़ा जी, हरीश गोयल जी आदि भक्तजन शामिल थे। श्री पंचमुखी धाम मंदिर मोगा में हर मंगलवार को श्री हनुमान जी का संकीर्तन एवं लंगर लगाया जाता है।