Tuesday, February 11
Shadow

जालंधर के बर्ल्टन पार्क में लगने वाली पटाखों की दुकानों के लक्की ड्रॉ निकाले गए

Share Please

जालंधर : राहुल अग्रवाल जालंधर के बर्ल्टन पार्क में लगने वाली पटाखों की दुकानों के लक्की ड्रॉ बुधवार को निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लक्की ड्रॉ एडीसीपी आदित्य ने नेतृत्व में निकाले गए हैं। सूत्रों की जानकारी अनुसार लक्की ड्रॉ निकलने से पहले व्यापारियों ने बाजारों व शहर के बाहर बड़ी संख्या में पटाखों को स्टोर करके रख लिया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही बस्तीयाद इलाके में भारी मात्रा में पटाखों की खेप पकड़ी गई थी।

गौरतलब है कि व्यापारी लक्की ड्रॉ निकलने पर भी दुविधा में हैं क्योंकि कुछ दिन पहले कमिश्नरेट में बनी लाइसेंस ब्रांच के अंदर व बाहर पटाखा संगठन व विक्रेताओं ने खूब हंगामा किया था। संगठन व विक्रेताओं ने आरोप लगाए हैं कि लाइसेंस ब्रांच में शाम 5 बजे के बाद भी कई लोगों के फार्म जमा करवाए जा रहे थे। संगठने कहा कि 6.15 बजे तक लोगों के फार्मा व फाइलें जमा करवाई जा रही है। यहीं नहीं जिनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं उन्हें वी.वी.आई.पी. ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और उनकी फाईल को पंजाब पुलिस पूरी कर रही है।

Call Us