Saturday, February 15
Shadow

शहर के नकोदर रोड स्थित डाउन टाउन होटल के पास बड़ा हादसा

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)शहर के नकोदर रोड स्थित डाउन टाउन होटल के पास बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गलत दिशा से आ रहे ऑटो की कार के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी सवार 4 लोगों सहित ऑटो चालक घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया

मिली जानकारी अनुसार कार वाले एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान ऑटो गलत दिशा से आया, जिस कारण जबरदस्त हादसा हो गया। ऑटो में एक सवारी भी थी जिसे मामूली चोटें आई है।आस पास लोगो के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कार और आटो के परखच्चे तक उड़ गए। एयर बैग खुलने से कार चालकों का बचाव हो गया लेकिन ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

Call Us