जालंधर छावनी सब्ज़ी मंडी से सब्ज़ी लेकर लौट रही पत्रकार कपिल अग्रवाल की धर्मपत्नी दीपमाला अग्रवाल की चैन दो मोटरसाइकिल सवार झपटकर फरार हो गए। दीपमाला ने बताया कि वह रात 8:30 बजे के करीब सब्ज़ी मंडी से सब्ज़ी लेकर घर लौट रही थी कि मोहला न 13 कि गली में सेप्लोंडर मोटरसाइकिल पे सवार 2 युवक उनकी चैन झपट कर फरार हो गए।
मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार और उनकी टीम ने कैंट के एस एच ओ से मुलाकात की और बताया कि आए दिन उनके इलाके में नशा और चोरी कि वारदाते बहुत जादा बढ़ गई है एच एच ओ कैंट ने सभी पत्रकारों को आश्वाशन दिया कि इस मामले पर पुलिस कारवाही जारी है और चोर जलद ही पुलिस की हिरासत में होंगे। इस मौके पर सुनहरा एसोसिएशन के प्रधान जगमोहन वर्मा, अजय शर्मा मीडिया हाउस के चेयरमैन ब्रिज गुप्ता, प्रधान सुनील कुमार, राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग, कपिल अग्रवाल, बसंत महतो,अशोक भगत, पवन कुमार, नविसंधु , मिष्टी, जसपाल , संदीप, गगन गुप्ता, शुभम मित्तल, आशीष अग्रवाल अदि मजुद थे।