(राहुल अग्रवाल) :भारत के मशहूर कामेडी कलाकार कपिल शर्मा अब गैंगस्टरों के निशाने पर है, कुछ समय पहले उन्हें धमकी मिलने की खबर भी मिली थी पर उसके बाद कपिल शर्मा के कैफ़े पर गोलियाँ चलाई गई है, कपिल शर्मा ने हाल ही में कैनेडा के सरी में एक कैफ़े खोला था जिस पर आज गोलियाँ चलाई गई, गोलियाँ चलाने के पीछे गैंगस्टर कनेक्शन बताया जा रहा है, कपिल शर्मा के KAP,s कैफ़े पर अंधाधुंध फायरिंग की ख़बर से वहाँ की पुलिस भी हैरान है ओर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।