जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :गांव रायपुर-रसूलपुर बलां में तेजरफ्तार वरना कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। कार को चला रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। पता चला है कि युवक के सिर और छाती पर चोट आई जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 33. वर्षीय हरमनदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नजदीक बसल गैस एजेंसी पठानकोट के रूप में हुई
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से हरमनदीप सिंह को उपचार के लिए कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना लोगों द्वारा थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना मकसूदा के एसआई रजिंदर सिंह तुरन्त पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार से व्यक्ति चला रहा था। गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिस कारण ये हादसा हुआ है।