Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर का एक व्यक्ति लापता

Share Please

जालंधर:- दिनांक 17-01-2023 करणवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह (सेवानिवृत्त डीएसपी) वासी मकान नंबर 02, गुरदेव एन्क्लेव के पास सुमन डे पब्लिक स्कूल जालंधर ने पुलिस स्टेशन में इतलाह दी की उसके पिता हरभजन सिंह (आयु करीब 60 साल) जो दिनांक 16-01-2023 को प्रातः लगभग 6.00 बजे गवाही देने के लिए माननीय न्यायालय श्री गुरमोहन जिला अमृतसर गए थे लेकिन अब तक घर नहीं लौटे हैं।

जिस पर थाना रामामंडी कमिश्नरेट जालंधर में गुमशुदगी की रिपोर्ट क्रमांक 42 दिनांक 17-01-2023 दर्ज की गई है। अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें, कंट्रोल रूम कमिश्नरेट जालंधर 95929-18501 , मुख्य अधिकारी थाना रामा मंडी 95929-18586, मुख मुंशी थाना रमा मंडी 95929-5110

गुमशुदा व्यक्ति :- हरभजन सिंह (सेवानिवृत्त डीएसपी) निवासी मकान नंबर 02, गुरदेव एन्क्लेव, सुमन डे पब्लिक स्कूल के पास, जालंधर हुलिया:- उम्र लगभग 60 वर्ष, गोरा रंग, मुल्ला फैशन, चेकदार नीली कमीज, स्वेटर भूरे रंग की, पैंट नीली जींस , जैकेट काला, सफेद नाइके के जूते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us