जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर भारतीय जनता पार्टी मंडल 5 के सभी शक्ति केन्द्रों और बूथ अध्यक्षों की एक बैठक मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा की अगुवाई में स्थानीय अमर पैलेस में की गई I जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में केंद्रीय विधानसभा के प्रभारी भगवंत प्रभाकर और विधानसभा ईंचाज्र रमन पबबी विशेष तौर से बैठक का संचालन करने के लिए और सारी रूपरेखा समक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए और मंडल 5 के सभी शक्ति केंद्र इंचार्ज और बूथ इंचार्ज शामिल हुए। बैठक की शुरुआत मंडल 5 के महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा ने की । आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करने के बाद चंदन रखेजा ने शक्ति केंद्रों के प्रमुख और बूथ इंचार्जों का परिचय करवाया। मंडल नं 5 के प्रभारी के रूप में भगवंत प्रभाकर ने अपने विचार सभी के साथ साझा किए और लोकसभा जालंधर के प्रभारी रमन पब्बी ने भी अपने संबोधन में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकसित संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी पंजाब आईटी के प्रदेश सह-संयोजक रजनीश सहगल को मनोरंजन कालिया द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रसन्न होकर कई अकाली दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। अंत में मनोरंजन कालिया ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट होकर अपना योगदान देने के लिए कहा और यह भी कहा कि इस बार पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर माननीय नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे । कार्यक्रम के अंत में मंडल न 5 के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने विशेष रूप से लाला जी और सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर भाजपा के सीनीयर लीडर एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण खुराना, मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा सीनियर लीडर अंजू प्रभाकर एंव सुधीर कुमार, महासचिव गुरमीत सिंह,सचिव जेपी पाण्डेय एंव मंजीत सिंह मीता,उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर एंव नीतू शर्मा,वार्ड नं 11 से जरनैल सिंह डिपला,वार्ड 12 से शिवम शर्मा, वार्ड नं 10 से राजीव शर्मा एंव अमरजीत कुमार,अमरजीत हरिबोल जी,रविन्द्र पाठक, बिल्ला, राहुल,रमन कुमार, रोहित कुमार, राकेश राणा, तारिक शर्मा, अजय शर्मा, रूप लाल,सुरिन्दर कुमार, अमित जोशी,हरि राम,राजिंदर कुमार, प्रिंस, राजकुमार,बलिराम, एडवोकेट भुपनेश मेहता,एडवोकेट अजय कैंथ,परवेश,दीपक आदि भारी संख्या में भाजपा में शामिल किए गए और उपस्थित रहे।