जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): जालंधर कैंट में अमन-शांति और लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर एसीपी कैंट हर्षप्रीत सिंह, थाना कैंट प्रभारी सुखबीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित कैंट के बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।
एसीपी कैंट हरप्रीत सिंह ने बताया कि घल्लूघरा सप्ताह के तहत जालंधर में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसे लेकर पुलिस पार्टी के साथ पूरे कैंट क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया और सभी लोगों से अपील की गई कि अगर कोई भी व्यक्ति या शरारती तत्व संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।