जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर केवी नंबर 2, जलंधर कैंट में प्राचार्य श्री रविंदर कुमार के नेतृत्व में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये जनभागीदारी गतिविधियाँ पूरे राष्ट्र में सभी पीएम श्री स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं और केवी नंबर 2 जलंधर कैंट भी पीएम श्री योजना के चयनित स्कूलों में से एक है।
जनभागीदारी में विद्यार्थियों के विकास के लिए शैक्षिक खिलौने मेला, साईकिल जागरूकता रैली, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य जनता के बीच पीएम श्री स्कूल पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों का 21 वीं सदी के सापेक्ष व्यक्तिगत और बहुमुखी विकास करना है। आगामी दिनों में जनभागीदारी की अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
augmentin price A water pill sounds relatively harmless, but prescription diuretics like hydrochlorothiazide HCTZ are prescription medications