Thursday, March 13
Shadow

पंजाब के CM भगवंत मान पत्नी संग नकोदर में बापू लाल बादशाह के दरबार में पहुंचे

Share Please

 

नकोदर (राहुल अग्रवाल): पंजाब के CM भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ बुधवार को जालंधर के नकोदर में बापू लाल बादशाह जी के दरबार में पहुंचे। दोनों ने दरगाह में माथा टेका और सरबत के भले के लिए दुआ मांगी। इस मौके जहां स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और स्थानीय विधायक इंद्रजीत कौर मान ने दोनों का स्वागत किया। वहीं पर दरगाह में उनके साथ भाजपा सांसद सूफी गायक हंस राज हंस और गायक दलेर मेहंदी भी मौजूद थे।

बापू लाल बादशाह जी के दरबार में नतमस्तक होने के बाद मुख्यमंत्री स्टेज पर पहुंचे और मेले में पहुंची संगत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर नतमस्तक होकर मुझे बहुत ज्यादा सुकून मिला, क्योंकि यह धरती पीरों फकीरों की है और यहां पर तो बेसुरा भी सुखी अंदाज में मधुर आवाज में गाने लगता है। सच्चे दरबार पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि नजर आ रहा है कि पंजाब रंगला पंजाब बनने की तरफ बढ़ रहा है।

329 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us