Tuesday, February 11
Shadow

अरविंद केजरीवाल को HC से राहत, सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज

Share Please

दिल्ली (राहुल अग्रवाल) :-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज (28 मार्च) को सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है, न्यायिक दखल की जरूरत नहीं है। ऐसे में हम आदेश नहीं दे सकते है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि यह कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में है इसलिए फैसला वहां से ही हो सकता है।

कोर्ट ने याचिका कि खारिज

कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी है कि वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद एलजी इस पूरे मामले में दखल दे सकते है।

शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

केजरीवाल को पद से हटाने की उठ रही मांग

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर मुख्यमंत्री पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि केजरीवाल कुर्सी के मोह में पड़ गए हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी वह पद नहीं छोड़ रहे हैं।

वहीं केजरीवाल ने जेल के भीतर से ही अब तक दो आदेश दिए हैं, जिसमें से एक जल विभाग से जुड़ा हुआ था। बीजेपी ने जेल से भेजे उनके आदेशों पर भी सवाल उठाया है।

Call Us