Saturday, February 15
Shadow

स्कूल में लड़ाई बाहर आकर गोली चलवाईं,CCTV में देखे कैसे मची स्कूल के बाहर भगदड़

Share Please

पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब में स्कूल के बाहर युवकों ने फ़ायरिंग की जिसके बाद वहाँ अफ़रातफ़री मच गई, आशंका जताई जा रही है कि स्कूल के अंदर युवकों की लड़ाई के बाद बाहर से युवकों को बुलाया गया जिन्होंने गोली चला दी। घटना पंजाब के जिला बटाला में स्कूल के नजदीक फायरिंग होने से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 1 नौजवान गंभीर घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यहा सारी घटना स्कूल के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे बटाला की पॉश कालोनी राधा कृष्ण की है, जहां 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा फायरिंग की गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि गोली चलाने वाला युवक जिम चलाता है, हालांकि इस बार अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

Call Us