Thursday, February 6
Shadow

श्री श्याम यात्रा आज श्री खाटू धाम से चल कर मोगा में पहुंच रही

Share Please

मोगा(प्रवीण गोयल): जय श्री श्याम, आप सभी श्री श्याम प्रेमियों को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि श्री श्याम यात्रा 31-7-23 सोमवार को श्री खाटू धाम से चल कर मोगा में पहुंच रही है। श्री श्याम यात्रा का स्वागत जोगिंद्र सिंह  चौक  पर दोपहर 4 बजे  किया जाएगा, उसके साथ  ही श्री श्याम यात्रा  चौक से शुरू होकर मेन बजार से होती हुई प्रताप  रोड  से होकर चैम्बर रोड होती हुई पुरानी दाना मंडी स्थित भारत माता मंदिर में पहुंचेगी। उसके बाद रात्रि 7.30 बजे से श्री श्याम प्रभु की इच्छा तक श्री श्याम संकीर्तन श्री सनातन धर्म हरि मंदिर  प्रताप रोड में होगा। इसमें बठिंडा से प्रसिद्ध भजन गायक बबली शर्मा जी तथा हर्ष शर्मा जी तथा अन्य गायक श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही श्री श्याम रसोई का भी प्रबंध श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में किया गया है रात्रि कीर्तन के बाद श्याम रसोई का प्रसाद ग्रहण करें। आप सभी श्री श्याम प्रेमियों से प्रार्थना है कि इस शोभा यात्रा में तथा श्री श्याम संकीर्तन में शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं।

जय श्री श्याम.

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us